सहवाग BCCI को रिप्रेजेंट करते हैं, भारत को नहीं: उमर खालिद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और छात्र नेता उमर खालिद ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बीसीसीआई के लिए खेलते हैं। वह भारत को रिप्रेजेंट नहीं करते हैं। 

उमर खालिद का सहवाग पर हमला
देशद्रोह का आरोप झेल रहे उमर खालिद ने अपने फेसबुक पर लिखा, 'वीरेंद्र सहवाग बीसीसीआई के लिए खेलते थे, उन्होंने भारत को कभी रीप्रेजेंट नहीं किया। जो हजारों स्टूडेंट आज (मंगलवार) दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे वे लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। नए भारत को बनाने के लिए समानता, न्याय और आजादी की जरूरत है।

यह कहा था सहवाग ने 
दरअसल, रामजस विवाद के बाद गुरमेहर कौर की एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह एक प्लेकार्ड लेकर खड़ी हैं जिसपर लिखा है कि पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, बल्कि जंग ने मारा है। जिसके जवाब में सहवाग ने लिखा था 'मैंने दो तिहरे शतक नहीं लगाए, बल्कि मेरे बल्ले ने ऐसा किया।  इसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया था। सहवाग के इस जवाब का कई लोगों ने समर्थन और कई लोगों ने जमकर विरोध किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News