उमा भारती का ऐलान- अब नहीं लड़ूंगी चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 08:07 PM (IST)

भोपाल: केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने दोहराया कि वे अगले दो से तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ेंगी, न ही राज्यसभा में जाएंगी। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगी और मंत्री पद का दायित्व संभालती रहेंगी। भारती ने अपने संसदीय क्षेत्र झांसी में दो दिन पहले ही चुनाव नहीं लडऩे की बात कही थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें घुटने और कमर में दिक्कत है। वे अब अपनी दिनचर्या सुधारेंगी और दोबारा खुद को कोई भी काम करने के लिए पूरी तरह तैयार करेंगी। वे ऐसा कोई काम करना चाहती हैं, जिसमें नौ से पांच बजे के निश्चित समय तक काम करना पड़े। 

भागवत का किया बचाव
स्वच्छता मंत्री ने कहा कि यदि उन्हें कहीं चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया तो वे इसके लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के सेना संबंधी बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर हमला किया था, तब प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संघ को पत्र लिखकर मदद मांगी थी। उन्होंने जोड़ा कि जब जेएनयू में लोग सेना के विरुद्ध कुछ कहते हैं तो उसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता माना जाता है और जब भागवत कुछ कहते हैं तो उनके बयान की आलोचना होती है यह उचित नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News