अल्ट्रासाउंड केंद्र की प्रमुख डाक्टर सहित 11 की रिपोर्ट नैगेटिव

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:28 PM (IST)

कठुआ :  जिला के सुंजवा क्षेत्र में गर्भवती महिला के कोरोना पाजिटिव आने के बाद जिस अल्ट्रासाउंड केंद्र में महिला अल्ट्रासाउंड करवाने गई थी, उसे भी प्रशासन ने बंद करवा दिया था। यही नहीं केंद्र की प्रमुख डॉ निशा सहित अन्य दस कर्मियों के सैंपल भी कोविड 19 के लेते हुए उन्हें घरों में रहने को कहा गया था। कोरोना जांच के बाद डाक्टर सहित अन्य सभी कर्मियों के टैस्ट नेगेटिव आए हैं जिससे केंद्र के कर्मियों के अलावा आसपास के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्र की डाक्टर सहित 11 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

 

वहीं, केंद्र प्रमुख डॉ निशा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र में तमाम कर्मियों को पी.पी.ई. किट मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि तमाम कर्मी भी केंद्र में खुद क्वारंटाइन रहेंगे और 24 घंटे सेवाएं देंगे। ताकि केंद्र में टैस्ट आदि को लेकर आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बता दें कि नैगेटिव आने से कर्मियों के घरवालों ने भी राहत की सांस ली है। अगर कोई पाजिटिव निकलता तो इससे महामारी और भी फैलने की संभावनाएं थी क्योंकि इससे पहले तमाम कर्मी सारा दिन की सेवाओं के बाद घरों को जाते थे जिससे उनका कांटैक्ट काफी लोगों से होता था। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News