यूक्रेन संकट: सुप्रीम कोर्ट बोला-हमने अपनी गलतियों से नहीं सीखा, यह दुर्भाग्यपूर्ण...केंद्र कर रही सराहनीय काम

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस और यूक्रेन के युद्ध से उपजे मानवीय संकट पर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर शुक्रवार को फिर से सुनवाई हुई। अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे 17,000 भारतीयों को अभी तक वहां से निकाला जा चुका है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हैं, अभी उस पर कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन हम चिंतित भी हैं। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने पिछली गलतियों से नहीं सीखा और अभी भी युद्ध का सहारा लिया।

 

सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से कहा, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उठाए जा रहे सभी कदमों, माता-पिता के लिए हेल्पलाइन की संभावना आदि के बारे में केंद्र से निर्देश लें।

 

इस पर अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सरकार के मंत्री यूक्रेन से सटे देशों में रहकर भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। केके वेणुगोपाल ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने याचिकाकर्ता छात्र से संपर्क किया है। अटॉर्नी जनरल ने शीर्ष अदालत को आश्वस्त किया कि भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है और केंद्र सरकार इसको लेकर दिन-रात काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News