ब्रिटेन ने फिर जारी की एडवाइजरी, भारत में अपने नागरिकों को सैटेलाइट फोन इस्तेमाल पर किया आगाह
punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2025 - 12:41 PM (IST)
London: ब्रिटेन सरकार ने भारत के लिए अपने यात्रा परामर्श को कुछ सप्ताह के भीतर दूसरी बार मंगलवार को अद्यतन किया और ब्रिटिश नागरिकों को आगाह किया कि बिना लाइसेंस के देश में सैटेलाइट फोन ले जाने या उसका इस्तेमाल करने पर उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने भारत के लिए अपने परामर्श के "सुरक्षा और संरक्षा" खंड की समीक्षा की, जिसमें कहा गया है कि ब्रिटेन के लोगों को भारत में अवैध रूप से ऐसे उपकरण लाने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ेंः- ट्रंप ने अपनाई 'ईनाम और सजा' नीति, 'मेक इन अमेरिका' प्लान बन सकता भारत के लिए मुसीबत
FCDO की अद्यतन सूचना में कहा गया है, ‘‘भारत में बिना लाइसेंस के सैटेलाइट फोन और जीपीएस उपकरण रखना और उनका संचालन करना गैर कानूनी है, भले ही आप भारत से होकर किसी अन्य जगह की यात्रा कर रहे हों।'' परामर्श में कहा गया, ‘‘पाबंदी के अंतर्गत अन्य उपग्रह-सक्षम उपकरण भी आ सकते हैं, जिनमें साइकलिंग जीपीएस शामिल हैं। बिना अनुमति के इन उपकरणों को रखने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है या आपको गिरफ्तार किया जा सकता है तथा सामान को जब्त भी किया जा सकता है।''
ये भी पढ़ेंः- कनाडा कोर्ट का बड़ा फैसलाः एयर इंडिया कनिष्का बम धमाके के रिपुदामन के हत्यारे "हिटमैन" को सुनाई उम्रकैद की सजा
भारत में सैटेलाइट फोन और जीपीएस उपकरण के इस्तेमाल पर पिछली अद्यतन सूचना दिसंबर के अंत में जारी की गई थी। एफसीडीओ का देश-आधारित परामर्श यात्रा पर मार्गदर्शन है, न कि सरकार द्वारा लगाया गया विनियमन। इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए जोखिमों को चिह्नित करना है ताकि वे ‘‘सुविचारित निर्णय'' ले सकें और यदि सलाह की अनदेखी की जाती है, तो यात्रा बीमा अमान्य हो सकता है। भारत के लिए परामर्श का बाकी हिस्सा अपरिवर्तित है, जिसमें वाघा को छोड़कर भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किमी के भीतर किसी भी प्रकार की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। कश्मीर और मणिपुर को लेकर भी ब्रिटेन के नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः- ट्रंप ने बाइडेन का एक और फैसला पलटा, 19 वर्ष से पहले लिंग परिवर्तन पर लगाया प्रतिबंध