PAK से लाैटी उज्मा के परिवार ने कहा- कहानी जल्द होगी साफ

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान से आज भारत लौटी उस महिला के परिवार ने सरकार का धन्यवाद किया जिसने दावा किया था कि पाकिस्तान में उसे बंदूक के दम पर शादी के लिए मजबूर किया गया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ‘इतनी जल्द’ घर वापस लौटेगी। उज्मा अहमद नाम की महिला पाकिस्तान से आज सुबह वाघा सीमा के जरिए भारत लौट आई। उसे इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने भारत लौटने की इजाजत दे दी थी। उसके साथ भारतीय मिशन के अधिकारी थे। उज्मा का भाई वसीम अहमद तेजी से बदले घटनाक्रम से खुश है। उसने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्द लौट आएगी।’

‘हमें कुछ ज्यादा नहीं करना पड़ा’
उन्होंने कहा कि उसकी वापसी के लिए परिवार को कुछ ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ा। अहमद ने भारत सरकार के प्रति परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमें कुछ ज्यादा नहीं करना पड़ा। हमें (विदेश मंत्री) सुषमा स्वराज से फोन आया कि उज्मा ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास से संपर्क किया है और उसकी देश वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।’ 

‘उज्मा की पहली शादी से है एक बेटी’
उज्मा नई दिल्ली की रहने वाली है। एेसा माना जाता है कि वह ताहिर अली से मलेशिया में मिली थी और उसे उससे प्रेम हो गया। उसने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को बताया कि वह पाकिस्तान यात्रा पर पहुंची तो अली ने तीन मई को उसे शादी के लिए मजबूर किया। उज्मा ने 12 मई को अदालत में याचिका दायर की और आग्रह किया कि उसे तत्काल भारत लौटने दिया जाए, क्योंकि उसे पहली शादी से भारत में एक बेटी है और वह थैलेसीमिया से पीड़ित है। उसने कहा था कि अली ने उसके आव्रजन दस्तावेज ले लिए हैं। अदालत ने अली को निर्देश दिया कि वह उसके आव्रजन दस्तावेज वापस करे। अली ने दस्तावेज लौटा दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News