MOVIE REVIEW: जबरदस्त कॉमेडी के साथ खुद से प्यार करना सिखाती है ''उजड़ा चमन''

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2019 - 02:07 PM (IST)

फिल्म - उजड़ा चमन/Ujda Chaman
निर्देशक - अभिषेक पाठक/Abhishek Pathak
स्टारकास्ट - सनी सिंह
 (sunny Singh), मानवी गगरू (Maanvi Gagroo)सौरभ शुक्ला (Saurabh shukla)
रेटिंग - 3/5 स्टार

 

नई दिल्ली। कहा जाता है जब किसी से प्यार होता है तो वह सूरत नहीं सीरत देखता है। लेकिन आज के जमाने में मोहब्बत दिल से नहीं बल्कि चेहरा देख कर की जाती है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने दर्शकों के सामने ऐसे ही एक गंभीर मुद्दे को कॉमेडी के जरिए बड़ी खूबसूरती से पेश किया है, जिसका नाम 'उजड़ा चमन' है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kar raha hu mein ek perfect date ka wait. Kaisi hogi woh, jaaniye ab 1st November ko. #UjdaChaman1Nov @maanvigagroo @karishmasharma22 @ash4sak @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @chhatwanimurli @panorama_studios @anandpandit @anandpanditmotionpictures @tseries.official @pvrpictures @sanju_r_joshi #AdityaChowksey @aaradhya_maheshwari #AmitDalmia @allen.brajeshmaheshwari

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on Oct 31, 2019 at 3:39am PDT

फिल्म आज 1 नवम्बर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी गंजेपन पर आधारित है जिसमें 'प्यार का पंचनामा' फेम सनी सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके अपोजिट मानवी गगरू को कास्ट किया गया है। 

कहानी
दिल्ली के रहने वाले चमन कोहली (सनी सिंह) की दुखभरी स्टोरी को फिल्म में दर्शाया गया है। जोकि दिल्ली यूनिवर्सीटी के प्रोफेसर होते हैं। वहीं 30 साल के हो चुके चमन अपनी जिंदगी में बहुत बड़ी परेशानी से गुजर रहे होते हैं जोकि उनका गंजापन होता है। जी हां, अपने गंजेपन की वजह से कोई भी लड़की उन्हें भाव नहीं देती और ना ही उनसे शादी करने के लिए राजी होती है। इस वजह से वो हर जगह हंसी का पात्र बनते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Pesh hai Takle ki pehli aur asli film ka poster. Trailer out at 11am today! #UjdaChaman8Nov @maanvigagroo @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @panorama_studios @tseries.official

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on Sep 30, 2019 at 8:46pm PDT

ऐसे में एक ज्योतिषी गुरु जी उन्हें यह कह देता है कि अगर 31 की उम्र से पहले चमन की शादी ना हुई तो वह संन्यासी हो जाएगा। वहीं गुरू जी की इन बातों से और भी परेशान चमन अपने लिए कॉलेज की कुलीग से लेकर दोस्त की शादी में आई लड़कियों, सब पर चांस मारना शुरु कर देता है। लेकिन अफसोस कहीं बात नहीं बनती है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#DekhoChand Der Se Sahi But Niklaaa! Song out now, link in bio #UjdaChaman! @maanvigagroo @gourovroshin @gmanrises @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @panorama_studios @tseries.official #UjdaChaman8Nov

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on Oct 9, 2019 at 3:57am PDT

इसके बाद आता है कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट जब चमन को टिंडर पर एक अप्सरा (मानवी गगरू) नाम की एक लड़की मिलती है जो उन्हें मिलने के लिए बुलाती है। लेकिन अप्सरा के मोटापे की वजह से वह चमन के ख्वाबों की अप्सरा नहीं बन पाती है और चमन उसे रिजेक्ट कर देता है। लेकिन अप्सरा चमन से शादी तक करने को तैयार हो जाती है। अब क्या चमन अप्सरा से शादी करेगा या जिंदगी भर के लिए संन्यासी बन जाएगा। ये सब जानने के लिए आपको थिएटर तक जाना होगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Outfit tere @maanvigagroo dehkke, mein suli chadjao re....Dance with me on the latest track #OUTFIT ft. @gururandhawa Song Out Now- Link in the bio. #UjdaChaman8Nov @karishmasharma22 @ash4sak @adityadevmusic @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @chhatwanimurli @panorama_studios @anandpandit @anandpanditmotionpictures @bhushankumar @tseries.official @pvrpictures @sanju_r_joshi #AdityaChowksey #AaradhyaMaheshwari #AmitDalmia @allen.brajeshmaheshwari

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on Oct 22, 2019 at 6:27am PDT

एक्टिंग
अपने भोलेपन और बेहतरीन एक्टिंग से सनी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। वहीं मानवी गगरू ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है। वहीं लंबे समय से इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे सौरभ शुक्ला ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कॉमेडी के मामले में उनका मुकाबला नहीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Aaj Toh Saari Ladkiyaan Iss Chand Ki Deewani Hogi! 🌝 Sabhi Ko Meri Taraf Se #KarwaChauth Mubarak 😌 #UjdaChaman8Nov @maanvigagroo @kumarmangatpathak @abhishekpathakk @chhatwanimurli @panorama_studios @anandpandit @anandpanditmotionpictures @tseries.official @pvrpictures

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh) on Oct 17, 2019 at 2:04am PDT

डायरेक्शन
अभिषेक पाठक ने आजकल की समस्या पर यह फिल्म बनाया है जिसे उन्होंने कॉमेडी के जरिए काफी अच्छे से बड़े पर्दे पर परोसा है। वहीं उन्होंने फिल्म में नए पंच भी डाले हैं जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे। इसके साथ ही मूवी एक खूबसूरत मैसेज भी दे रही है। 

गानें
फिल्म के सभी गाने सिचुएशन के हिसाब से सही है जोकि आपको पसंद आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Chandan

Related News