UIDAI जल्द लॉन्च करेगा नया E-Aadhaar मोबाइल ऐप, घर बैठे अपडेट करें ये 4 चीज
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बहुत जल्द नागरिकों के लिए एक नया मोबाइल ऐप E-Aadhaar लॉन्च करने जा रहा है। यह ऐप फिलहाल डेवलपमेंट के स्टेज में है, लेकिन इसके लॉन्च के बाद आधार से जुड़े कई जरूरी काम अब घर बैठे ही मोबाइल के जरिए पूरे किए जा सकेंगे। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी तक UIDAI ने इसके आधिकारिक रोलआउट की तारीख घोषित नहीं की है।
इन चार कामों के लिए नहीं जाना होगा आधार केंद्र
इस नए ई-आधार ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपने नाम, पता, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर को स्मार्टफोन से ही अपडेट कर सकेंगे। अब इन कार्यों के लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। UIDAI के इस कदम से आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने जानकारी दी कि देशभर में इस्तेमाल हो रहे 1 लाख आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइसेज़ में से लगभग 2,000 डिवाइसेज़ को अपग्रेड कर दिया गया है ताकि वे इस नए सिस्टम के साथ पूरी तरह से सपोर्ट कर सकें।
पहचान की होगी डिजिटल पुष्टि
नए ई-आधार ऐप के आने से होटल में चेक-इन के दौरान आधार की फोटोकॉपी जमा करने और यात्रा के समय फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी। यह ऐप यूजर्स को डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित करने की सुविधा देगा। UIDAI और केंद्र सरकार की साझेदारी में इस ऐप का बीटा वर्जन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। नए ऐप में कई अत्याधुनिक फीचर्स और मजबूत सुरक्षा व्यवस्थाएं शामिल होंगी। ऐप यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा करते हुए आधार को डिजिटल माध्यम से प्रमाणित और साझा करने की सुविधा देगा। सरकार का दावा है कि इस ऐप के जरिए आधार वेरिफिकेशन अब उतना ही तेज़ और सहज हो जाएगा, जितना कि आज के समय में UPI लेनदेन होता है।