अब हर जगह नहीं ले जाना पड़ेगा आधार कार्ड... UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App, जानें सभी फीचर्स

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया 'New Aadhaar App' लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए अब यूजर्स को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह ऐप पहले से ज्यादा सिक्योर, यूज़र-फ्रेंडली और पूरी तरह पेपरलेस अनुभव देने वाला है। UIDAI ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल के जरिए साझा की है।

नया Aadhaar ऐप — अब और सुरक्षित और आसान

UIDAI के मुताबिक नया ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के बाद यूजर अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी देख सकते हैं। ऐप में डेट ऑफ बर्थ और आधार नंबर को आंशिक रूप से ही दिखाया जाएगा — यानी सिर्फ जन्म वर्ष और आधार नंबर के आखिरी चार अंक नजर आएंगे, जिससे आपकी जानकारी और भी सुरक्षित रहेगी।

यह भी पढ़ें - दो से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी चेतावनी, भूलकर भी मत करना ये गलती

अब मोबाइल से करें बायोमैट्रिक लॉक

नया आधार ऐप सुरक्षा के मामले में बड़ा बदलाव लाया है। अब आप अपने बायोमैट्रिक डेटा को मोबाइल से ही लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। ऐप में आधार डाउनलोड करने के दो विकल्प हैं —

  1. Full ID Details (पूरी जानकारी वाला आधार)
  2. Masked ID Details (सीमित जानकारी वाला आधार)

इससे यूजर्स तय कर सकते हैं कि उन्हें किस रूप में अपनी जानकारी इस्तेमाल करनी है।

आसान और सुरक्षित ‘आधार शेयर’ फीचर

अब किसी भी संस्था या व्यक्ति के साथ अपनी आधार जानकारी साझा करना पहले से आसान हो गया है। नए ऐप में 'Share Aadhaar' का विकल्प है, जहां आप चुन सकते हैं कि कौन-सी जानकारी शेयर करनी है —

  • Complete Share (पूरी जानकारी)
  • Selective Share (चुनी हुई जानकारी)
  • Download Aadhaar

जब यूजर 'Selective Share' चुनता है, तो वह तय कर सकता है कि कौन-सी डिटेल्स साझा करनी हैं और किन्हें छिपाना है। इसके बाद फाइल को ईमेल या मैसेजिंग ऐप के जरिए भेजा जा सकता है।

फैमिली के लिए भी उपयोगी

इस ऐप में एक और खास फीचर है - फैमिली आधार मैनेजमेंट। अब आप एक ही मोबाइल डिवाइस पर अपने परिवार के कई आधार कार्ड नंबर सेव रख सकते हैं। यानी अलग-अलग फिजिकल कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन का भी उपयोग किया गया है।

क्या है आधार कार्ड?

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर है, जिसे UIDAI तैयार करता है। यह हर भारतीय नागरिक की पहचान और पते का प्रमाण होता है और अब लगभग हर सरकारी या वित्तीय सेवा के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News