UIDAI ने आसान किया आधार खोजने का तरीका, मिनटों में ऐसे पाएं अपना Aadhaar नंबर

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः अगर आपका आधार कार्ड कहीं गुम हो गया है या आपको अपना 12-अंकों का आधार नंबर याद नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार नंबर (UID) और एनरोलमेंट आईडी (EID) को दोबारा प्राप्त करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया को पहले की तुलना में काफी आसान कर दिया है। अब आप कुछ ही मिनटों में अपना Aadhaar नंबर वापस पा सकते हैं।

ऑनलाइन: रजिस्टर्ड मोबाइल हो तो तुरंत मिलेगा Aadhaar

अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है, तो UIDAI की वेबसाइट आपके लिए सबसे तेज़ तरीका है।

UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और Retrieve Lost or Forgotten UID/EID विकल्प चुनें। अपना नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल और कैप्चा भरें। आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP भेजा जाएगा। OTP सही दर्ज करते ही UIDAI आपको आपका UID या EID SMS/ईमेल से भेज देता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है। आधार नंबर मिलने के बाद आप उसी पेज से e-Aadhaar भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह सेवा 24x7 उपलब्ध है।

ऑफलाइन: मोबाइल लिंक न हो तो आधार सेंटर जाएं

जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, उनके लिए आधार केंद्र सबसे आसान विकल्प है।

कैसे मिलेगा आधार नंबर:

  • नजदीकी Aadhaar Enrolment/Update Centre जाएं।

  • अपना नाम, जेंडर, जिला या पिन कोड जैसी डिटेल दें।

  • ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट/आईरिस स्कैन लेकर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करेगा।

  • वेरिफिकेशन सफल होने पर आपका e-Aadhaar तुरंत प्रिंट कर दिया जाता है।

फीस: 30 रुपये
समय: लगभग 5–10 मिनट

UIDAI हेल्पलाइन 1947: फोन पर भी मिलेगी मदद

UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1947 भी आधार वापस पाने का सुविधाजनक तरीका है। कॉल करके अपनी पहचान से संबंधित जानकारी दें। मिलान सही होने पर आपको आपका EID बता दिया जाएगा। इसके बाद IVRS के जरिए EID + जन्मतिथि + पिन कोड दर्ज करके आधार नंबर प्राप्त किया जा सकता है। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है और देशभर में उपलब्ध है।

अगर आधार लेटर (कार्ड) खो गया है

अगर आपका आपका आधार कार्ड खो गया है, और आपके पास आधार नंबर है तो नजदीकी आधार केंद्र जाएं। अपना आधार नंबर (UID) या 28-अंकों वाला EID बताएं। बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ऑपरेटर आपका e-Aadhaar प्रिंट कर देगा।

फीस: 30 रुपये

अतिरिक्त महत्वपूर्ण जानकारी

e-Aadhaar, UIDAI द्वारा जारी डिजिटल रूप से साइन किए हुए दस्तावेज़ होता है और फिजिकल कार्ड जितना ही वैध है। आप चाहें तो MyAadhaar App से भी आधार डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं। यदि आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आधार केंद्र में मोबाइल नंबर अपडेट कराने का विकल्प भी उपलब्ध है। आधार नंबर भूल जाने पर भी, आपकी पहचान पूरी तरह सुरक्षित रहे इसके लिए UIDAI बायोमैट्रिक और OTP-आधारित वेरिफिकेशन को अनिवार्य रखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep