उद्धव ठाकरे की भाजपा को चुनौती: मतपत्र से कराए मतदान

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 12:30 AM (IST)

मुंबई :कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा को उसके सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुली चुनौती दी है कि वह कांग्रेस द्वारा ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद मतपत्रों के जरिए चुनाव कराए। इसके साथ ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी उद्धव की बात का समर्थन किया है।

उद्धव ने ट्विटर पर लिखा , ‘यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जीत है।’ उद्धव ने कहा कि भाजपा उपचुनाव हार रही है लेकिन विधानसभा चुनाव जीत रही है। उन्होंने कर्नाटक के चुनाव नतीजे को लेकर कहा , ‘अगर आपको (भाजपा) खुद पर भरोसा है तो एक बार मतपत्र के जरिये चुनाव कराकर दिखाएं।’

शिवसेना प्रमुख ने कहा , ‘जब इतने सारे लोग इसकी मांग कर रहे हैं तो इससे (ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर) शंकाएं हमेशा के लिए दूर हो जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं और ‘कई बार आप जीतते हैं तो कई बार हारते हैं। हमें काम करते रहना चाहिए।’ उद्धव ने हालांकि कर्नाटक चुनाव में सफलता के लिए भाजपा को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि राज्य के लोगों को अब ‘अच्छे दिन’देखने को मिलेंगे।

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस और जनता दल ( एस ) कर्नाटक में मिलकर अगली सरकार का गठन कर सकते हैं। उन्होंने मीडिया से कहा , ‘अगर नेतृत्व कौशल दिखाया गया तो यह संभव है क्योंकि कर्नाटक विधानसभा में हमारे पास मिलाकर बहुमत है।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News