ठाकरे परिवार की पहचान बचाने की जद्दोजहद में उद्धव, आज से 3 मार्च तक करेंगे महाराष्ट्र की यात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना का नाम और तीर-कमान का चुनाव चिन्ह छिनने के बाद अब उद्धव ठाकरे अपने परिवार की पहचान बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र की यात्रा पर निकलने वाले हैं। उद्धव ठाकरे आज से 3 मार्च तक महाराष्ट्र की यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के शहरों और कस्बों में भी पहुंचने की भी तैयारी हैं। उद्धव ठाकरे या उनके पिता बालासाहेब ठाकरे कभी पहले ऐसी यात्रा नहीं निकली है।  

 

बालासाहेब रैलियां जरूर करते थे लेकिन ऐसी यात्रा पर वो भी कभी नहीं गए। अब हालात ऐसे बन गए हैं कि महाराष्ट्र के नंबर वन सियासी परिवार के मुखिया को महाराष्ट्र के शहरों और कस्बों की दौड़ लगानी पड़ रही है। भाजपा के साथ सियासी टकराव के बाद अपनी पार्टी का नाम और चिन्ह गंवा चुके उद्धव ठाकरे अब परिवार की पहचान बचाने के लिए महाराष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना की पहचान सौंपी है। चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News