दशहरा रैली में केंद्र पर बरसे उद्धव ठाकरे, पाकिस्तान में पेट्रोल हमारे यहां से सस्ता

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 11:08 PM (IST)

मुंबईः बीजेपी के साथ रिश्तों में बढ़ रही तल्खी के बीच शिवसेना के दशहरे रैली में एक उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के साथ आने का उनका इकलौता मकसद हिंदू हितों की रक्षा है लेकिन अगर बीजेपी इसे नहीं समझती तो वह इससे निपटने के लिए आगे का कदम उठाएंगे।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने उसे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, 'आप कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सत्ता भोग रहे हैं। आपके 'एक विधान एक निशान' नारे का क्या हुआ? क्या आप आर्टिकल 370 को खत्म करने की हिम्मत दिखाएंगे?'

इस अलावा उद्धव ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'सरकार कहती है कि जीएसटी से टैक्स ढांचे में समानता आएगी। कहां है यह समानता? यहां तक कि पाकिस्तान में पेट्रोल हमारे यहां से सस्ता है।' नोटबंदी को लेकर ठाकरे ने कहा, 'ऐसा माहौल बनाया गया कि कि जो नोटबंदी के पक्ष में हैं वे देशभक्त हैं और जो इसके विरोध में हैं वे देशद्रोही हैं।'

बीजेपी के साथ गठबंधन पर ठाकरे ने कहा, 'हमने बीजेपी के साथ सिर्फ इस मकसद से गठबंधन किया कि हिंदू वोट एकजुट हों। अगर वे सोचते हैं कि हम उनके किसी काम के नहीं हैं तो हम आगे की सोचेंगे कि इससे कैसे निपटना है।' ठाकरे ने आगे कहा, 'आप (बीजेपी) नीतीश के साथ खुश हैं जो आपको गाली देते हैं, आप महबूबा मुफ्ती के साथ खुश हैं जो आपको धमकी देती हैं लेकिन आप हमसे खुश क्यों नहीं है जो कहते हैं कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं?'

बता दें कि बाल ठाकरे के दौर से ही शिवसेना दशहरा के दिन शिवाजी मैदान में बड़ी रैली करती आई है। इस बार अटकलें थीं कि उद्धव ठाकरे इस रैली में बीजेपी के साथ गठबंधन खत्म करने का ऐलान कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News