UAE  ने केरल में बाढ़ के मद्देनजर यात्रा परामर्श किया जारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 09:31 AM (IST)

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने केरल में मौजूद या वहां जाने के इच्छुक अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी करके उन्हें भारी बारिश के मद्देनजर अत्यंत सावधानी बरतने को कहा है। केरल के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण 28 लोगों की मौत हो गई है। UAE की आधिकारिक संवाद समिति ‘वाम' ने बताया कि परामर्श जारी करके नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्राकृतिक आपदा के संबंध में भारतीय प्राधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

PunjabKesari

‘वाम' ने कहा, ‘‘केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित वाणिज्यदूतावास ने एक अन्य परामर्श में केरल जा रहे यूएई के नागरिकों से अपील की है कि वे दूतावास में पंजीकरण कराएं ताकि वह उन पर नजर रख सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।'' वाणिज्यदूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे आपात स्थिति में उसके फोन नंबर पर संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News