ब्रिटिश PM स्टॉर्मर ने पहलगाम हमले को बताया विनाशकारी, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू बोले-"स्तब्ध हूं"

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:48 PM (IST)

International Desk: जम्मू-कश्मीर के  पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले ने दुनियाभर में गुस्से और दुख का माहौल बना दिया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले का शिकार ज्यादातर पर्यटक थे, जिनमें एक नागरिक यूएई और एक नागरिक नेपाल का भी शामिल था। यह हमला 2019 में पुलवामा  में हुए हमले के बाद घाटी का सबसे घातक हमला माना जा रहा है।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। । स्टॉर्मर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कश्मीर में हुआ भयानक आतंकवादी हमला बेहद विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों, उनके प्रियजनों और भारत के लोगों के साथ हैं।'' आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। 

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त कर बुधवार को भारत लौट आए। विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी इस हमले को ‘‘कायरतापूर्ण'' कृत्य बताया है। लैमी ने कहा, ‘‘मैं कश्मीर में हुए भयानक और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस हमले में प्रभावित हुए हैं, खासकर उन लोगों के साथ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।'' राष्ट्रमंडल राष्ट्रों की महासचिव शर्ली अयोर्कर बोचवे ने एक बयान जारी कर कहा कि संगठन ‘‘इस समय भारत के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है''। उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल एक स्वर में कहता है कि आतंकवादी शांति, समावेशिता, सहिष्णुता, सम्मान और समझ के हमारे मूल्यों को कमजोर करने के अपने विभाजनकारी मिशन में सफल नहीं होंगे।''  

 

 मालदीव के राष्ट्रपति  मोहम्मद मुइज्जू ने इस हमले पर दुख जताया और कहा कि वह इस आतंकवादी घटना से बहुत स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मालदीव सरकार सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ है और हम भारत के साथ खड़े हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन,  इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  सहित कई प्रमुख नेताओं ने इस हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। ट्रंप  ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से बात करते हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को इस हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए पूरा समर्थन मिलेगा।   इसके अलावा अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष जिम रिश और अन्य सांसदों ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमले के जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द न्याय के दायरे में लाना चाहिए। 

 

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया कि, "यह जघन्य आतंकी हमला कई निर्दोष लोगों की जान ले गया। मैं भारत और शोकाकुल परिवारों के साथ हूं। हम यूरोप में भारत के साथ खड़े हैं और जानते हैं कि भारत कभी हार नहीं मानेगा।"  कश्मीरी ओवरसीज एसोसिएशन (KOA)  के अध्यक्ष  उपहार कोटरू ने इस हमले को कश्मीर में हिंदुओं पर हमले की याद बताया और कहा, “यह हमला कश्मीरी हिंदुओं की निरंतर पीड़ा की याद दिलाता है। यह नरसंहार और पलायन की याद दिलाता है, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते।” 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News