दो ट्रकों की भिड़ंत से लगी आग, जिंदा जले 3 लोग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लग गई, जिससे तीन लोग जिंदा जल गए और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सोमवार रात हुआ। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।

हादसे का विवरण

पुलिस के अनुसार, यह हादसा कानपुर-सागर राजमार्ग पर छिरका गांव के पास हुआ। एक ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया, जो कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा था। टक्कर के कारण दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस आग में तीन लोग जिंदा जल गए, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों को इलाज के लिए मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंकज गौतम (30), कपिल (24) और कुंवर राजपूत (22) के रूप में हुई है। हादसे के बाद राजमार्ग पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

पुलिस का बयान

पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News