चारपाई के नीचे अलाव जलाकर सोई वृद्धा महिला की जिंदा जलने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 09:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के भरतपुर में भुसावर के पुरानी सब्जी मंडी इलाके में ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे अलाव जलाकर सोई 60 वर्षीया एक बुजुर्ग विधवा महिला की रविवार अलसुबह जिंदा ही जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 4 बजे पड़ोसी मोहन सिंह ने लच्छो देवी के मकान से धुआं उठता देख पुलिस को सूचना देने के साथ आसपास के लोगों को जगाया।

हादसे के बाद मकान से धुआं निकलता देखा मौके पर पहुंचे लोगों को जली हुई चारपाई पर महिला का सिफर् जला हुआ कंकाल ही मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंच डॉक्टर और फोरेंसिक टीम को बुला मृतका का पोस्टमॉटर्म करवाया। लच्छो देवी के पति की मौत 10 साल पहले हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News