वैष्णो देवी यात्रा पर गए मेरठ-बागपत के दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, भूस्खलन में दो बहनों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 10:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मेरठ और बागपत के श्रद्धालुओं पर सोमवार का दिन भारी साबित हुआ। कटरा में भवन मार्ग स्थित अर्धकुंवारी के पास अचानक हुए भूस्खलन ने एक ही परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें इस हादसे में अब तक 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

दर्शन के दौरान पहाड़ी से टूटा कहर

जानकारी के अनुसार, मेरठ के मवाना कस्बे के रहने वाले सर्राफा कारोबारी अमित वर्मा अपनी पत्नी नीरा वर्मा, बेटी विधि और रिश्तेदारों के साथ सोमवार सुबह दिल्ली से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ खेकड़ा (बागपत) निवासी उनके साडू मयंक, उनकी पत्नी चांदनी और सास भी यात्रा पर थे।

जब पूरा परिवार अर्धकुंवारी के पास पहुंचा, उसी समय ऊपर पहाड़ियों से अचानक भारी भूस्खलन हुआ और सभी लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में अमित वर्मा की पत्नी नीरा वर्मा और उनकी साली चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई।

चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

घायल हुए लोगों में अमित वर्मा, उनकी बेटी विधि, साडू मयंक और मयंक की मां शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत बचाव दल की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

फोन बंद मिला तो घरवालों की बढ़ी चिंता

परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम से ही परिवार के किसी भी सदस्य से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में आशंका बढ़ती गई। बुधवार सुबह जब प्रशासन की ओर से हादसे की जानकारी मिली, तो मेरठ और बागपत में कोहराम मच गया। घरों में मातम पसरा है और रिश्तेदार लगातार एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं।

नीरा वर्मा के ससुर अशोक वर्मा ने बताया, कल से लगातार फोन मिलाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया। जैसे ही हादसे की खबर मिली, मन में अनहोनी की आशंका और गहरा गई। सुबह बेटे का फोन आया तो सब कुछ साफ़ हो गया। अब परिवार के कई सदस्य जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं।”

प्रशासन की ओर से जारी की गई मदद

कटरा प्रशासन और श्राइन बोर्ड की ओर से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। प्रशासन की कोशिश है कि यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से जारी रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News