Jaipur Road Accident: दो स्कूल बसों में जोरदार टक्कर, 50 से ज्यादा बच्चे थे सवार... मची चीख पुकार

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जयपुर के बिंदायका क्षेत्र के सूरज नगर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दो स्कूली बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे 6 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब नमस्कार पाठशाला हाथोज और मेहाई पब्लिक स्कूल निमेड़ा की बसें बच्चों को स्कूल ले जा रही थीं। टक्कर के समय बसों में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती 
घटना के तुरंत बाद, बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के पीछे ओवर स्पीड को वजह बताया जा रहा है। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला 
हादसे के बाद बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। टक्कर से एक बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है, और वे अपने बच्चों की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News