Road Accident के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 25000 रुपए देगी सरकार: गडकरी
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 05:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आती हैं, जिनमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है। इस बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। गडकरी ने बताया कि सरकार अब सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें:
युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाएगा: पीएम मोदी
फेमस दुकान के समोसे में निकला ब्लेड का टुकड़ा, शिकायत करने पर दुकानदार ने भगाया
25,000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा, जबकि पहले यह राशि केवल 5,000 रुपए थी। इस दौरान, अभिनेता अनुपम खेर ने केंद्रीय मंत्री से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के कदमों पर सवाल पूछा। इस पर नितिन गडकरी ने बताया कि मंत्रालय ने कई सुधार किए हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है और पुलिस इसे रिकॉर्ड करती है, तो दुर्घटना वाले व्यक्ति को भर्ती करने वाले अस्पताल को सात दिन के भीतर 1.5 लाख रुपए तक का खर्च दिया जाएगा। इसके अलावा, सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू की गई है, ताकि पीड़ितों को तुरंत सहायता मिल सके। गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार विभिन्न राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट चला रही है, जहां एक्सीडेंट के बाद पीड़ितों की मदद तुरंत शुरू हो सकेगी।
समाज में जागरूकता लाने की जरूरत- गडकरी
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गडकरी ने कहा कि हमें समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केवल सरकार के प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं को नहीं रोका जा सकता, इसके लिए लोगों को भी संवेदनशील और जागरूक बनना पड़ेगा। इस पहल से सड़क सुरक्षा को लेकर एक नई उम्मीद जगी है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाने और पीड़ितों को समय पर मदद मिल सकेगी।