मुंबई में तेज रफ्तार का कहर: टैंकर ने मारी जोरदार टक्कर, खाई में गिरीं 6 गाड़ियां
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 10:23 AM (IST)
नेशनल डेस्क। मुंबई के धारावी इलाके में एक बड़ी और भयानक सड़क दुर्घटना घटी है। यहां सड़क किनारे खड़ी 6 गाड़ियों को एक तेज रफ्तार और बेकाबू टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इन गाड़ियों को खाई में गिरा दिया। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है।
घटना का समय और विवरण
यह हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। गाड़ियों के मालिक रात में अपनी गाड़ियां सड़क किनारे पार्क करके घर चले गए थे। सुबह जब टैंकर तेज रफ्तार से आया तो उसने बिना नियंत्रण के इन गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद सभी गाड़ियां खाई में गिर गईं।
VIDEO | Maharashtra: A truck-trailer lost control and rammed into several parked vehicles at the Dharavi-Mahim junction in Mumbai earlier today. The driver of the truck-trailer has been arrested.#MumbaiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/klg7oHEr1J
हादसे का प्रभाव
टक्कर के बाद गाड़ियां नाले में गिर गईं और मौके पर मौजूद लोग इसे एक भयंकर हादसा मानते हैं। टैंकर की तेज रफ्तार ने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
गाड़ियों में कोई नहीं था
यह हादसा इसलिए थोड़ा राहत देने वाला है क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। सभी गाड़ियां खाली थीं जिससे किसी को चोट नहीं आई। इस समय तक किसी भी घायल की सूचना नहीं है।
पुलिस और बचाव कार्य
पुलिस ने तुरंत ही राहत कार्य शुरू कर दिया है। छतिग्रस्त गाड़ियों को खाई से बाहर निकालने के लिए पुलिस की टीमों ने काम शुरू कर दिया है। वहीं फायर बिग्रेड भी घटनास्थल पर मौजूद है ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके।
वहीं इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और टैंकर के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सही वजह का पता चल सके।