School Auto Accident: सुबह-सुबह स्कूली बच्चों से भरे ऑटो की ट्रक से टक्कर, 3 बच्चों समेत 4 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  झारखंड के रामगढ़ जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो की तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
 
घटना रामगढ़-बोकारो मार्ग के तिरला मोड़ के पास हुई, जब गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंचीं। 
 
घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। 
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News