Bihar में पुल गिरने का थम रहा नहीं सिलसिला, कटिहार में निर्माणाधीन ब्रिज के दो पिलर नदी में बहे

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 07:20 PM (IST)

पटनाः बिहार के कटिहार जिले के बरारी प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी पर एक छोटे निर्माणाधीन पुल का हिस्सा बृहस्पतिवार को ढह गया। बिहार के ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) बकिया सुखाये पंचायत को कटिहार जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए इस छोटे पुल का निर्माण कर रहा है। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

कटिहार के जिलाधिकारी (डीएम) मनेश कुमार मीणा ने पत्रकारों से कहा कि यह घटना सुबह कटिहार जिले के बरारी प्रखंड में हुई और इस पुल का निर्माण हाल ही में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल पर दबाव बढ़ने से उसके दो खंभे ढह जाने की आशंका जताई और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

बिहार के मंत्री और कटिहार जिले के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इसे निर्माणाधीन पुल का गिरना कहना उचित नहीं है... निर्माण हाल ही में शुरू हुआ... केवल दो खंभे ढहे हैं, जिनका निर्माण किया जा रहा था।

सिंह ने कहा, “बिहार में राजग सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि चालू या पूरी तरह से बने पुलों के ढहने पर अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।" पिछले दो महीने में राज्य के विभिन्न जिलों में कई छोटे पुल और पुलिया ढह गए हैं। राज्य सरकार ने पुल ढहने की घटनाओं की जांच कराकर 15 अभियंताओं को हाल ही में निलंबित कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News