बिहार में अपराधी बेखौफ! नहीं थम रहा मर्डर का सिलसिला, अब पटना में वकील की गोली मार कर हत्या
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 11:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार की राजधानी पटना में एक 58 वर्षीय वकील, जितेंद्र कुमार महतो को गुरुवार को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में गोली मार दी गई, जो पिछले 24 घंटों में पटना शहर में हुई तीसरी हत्या की घटना है। घटना सुल्तानगंज थाना से लगभग 300 मीटर दूर, एक चाय की दुकान के पास हुई है। सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी), एसडीओ और स्थानीय पुलिस पहुँची और तीन गोलियों के खोखे (बुलेट शेल) घटनास्थल से बरामद हुए।
वकील उस समय क्या कर रहा था?
-
जितेंद्र महतो, जो हाल के दो साल से वकालत नहीं कर रहे थे, नियमित रूप से उस चाय की दुकान पर चाय पीने आते थे।
-
घटना के दिन वह चाय पीकर लौट रहे थे कि पीछे से गोलियां चल गईं, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें PMCH अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच
-
पुलिस ने आसपास के सभी CCTV फुटेज जांच लिए हैं और उनके प्रारंभिक बयान दर्ज किए जा रहे हैं ।
-
एफएसएल टीम को बुलाकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही हमलावरों की पहचान और मंशा को भी तलाशा जा रहा है ।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ और सवाल उठे कानून-व्यवस्था पर
-
विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर कानून-व्यवस्था में बड़ी गिरावट का आरोप लगाया ।
-
बीजेपी के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा कि हत्याएx व्यक्तिगत विवादों का नतीजा हैं, और बिहार में संगठित अपराध नहीं चलने देंगे ।
-
वकीलों ने भी न्याय-निकायों के पास प्रदर्शन और धरना शुरू किया, यह मांग करते हुए कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ।