चारधाम यात्रा पर आए दो तीर्थ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 11 तीर्थयात्री तोड़ चुके दम
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 09:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड में दो अलग-अलग घटनाओं में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जाते समय दो तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अब तक यात्रा पर आए 11 तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य बिगड़ने से मौत हो चुकी है। इनमें पांच-पांच तीर्थ यात्रियों की यमुनोत्री व केदारनाथ, जबकि एक की गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ी थी।
थाना बड़कोट के प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर राम मंदिर के पास बृहस्पतिवार सुबह यमुनोत्री दर्शन के लिए जाते समय झारखंड के सिंदरी के रहने वाले 83 वर्षीय मोती लाल साहू की तबियत अचानक खराब हो गई। उन्होंने बताया कि साहू के परिजन उन्हें जानकीचट्टी सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कठैत ने बताया कि साहू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। साहू के परिवार ने पुलिस का जानकारी दी कि वह पहले से ही दिल की बीमारी से पीड़ित थे। एक अन्य घटना में, अपने मित्रों के साथ चारधाम यात्रा पर आए बंगलुरु निवासी सीपी रमेश (59) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गंगोत्री जाते समय रमेश को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें उत्तरकाशी अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह रमेश की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश भेज दिया।
हालांकि, एम्बुलेंस से ऋषिकेश जाते समय रास्ते में टिहरी जिले के कंडीसौड़ में उनके सीने में फिर तेज दर्द उठा। रमेश को तत्काल कंडीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंडीसौड़ थाना प्रभारी जुगल किशोर भट्ट ने बताया कि शव का पंचनामा करने के बाद उसे उनके बेटे व दोस्तों को सौप दिया गया। पिता के मित्रों से उनकी तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर रमेश का पुत्र कंडीसौड़ अस्पताल पहुंच गया था।