ट्रक की चपेट में आने से बजुर्ग महिला समेत 2 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बांदा जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बांदा नगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा बाईपास के महावीरन मंदिर के नजदीक गिट्टी से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में दो पहिया वाहन सवार महिला चुनिया (65) और उसके भतीजे राजकुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक राजकुमार चला रहा था।

सिंह ने बताया कि इसी मोटरसाइकिल पर सवार अनुसुइया देवी (35) नामक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग अतर्रा कस्बे में अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News