दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, तीन युवकों की मौत, बच्ची समेत तीन घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक ढाई साल की बच्ची समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत पराग डेरी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ।

मृतक: हादसे में दो बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सोनेलाल (22) और राजन (22), निवासी बरगदिया (कोतवाली देहात क्षेत्र) और दूसरी बाइक पर सवार आदित्य (25), निवासी पाडरवा गांव के रूप में हुई है।

घायल: इस दुर्घटना में आदित्य की मां मुन्नी देवी (55), भाभी सरोजिनी (27) और भतीजी शिवांगी (ढाई वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस की कार्रवाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत हरदोई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News