कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर पूर्वी दिल्ली के दो बाजार किए गए बंद

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 07:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोविड नियंत्रण दिशा-निर्देशों के ‘उल्लंघन' के मद्देनजर दिल्ली के दो बाजारों को कुछ वक्त के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि दिशा-निर्देशों का इस तरह से उल्लंघन कोरोना वायरस के ‘सुपर स्प्रैडर' का कारण बन सकता है। करावल नगर उपमंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के कार्यालय ने पांच जनवरी को सोनिया विहार 2 पुश्ता बाजार और करावल नगर में मुकुंद विहार बाजार को छह जनवरी शाम चार बजे से सात जनवरी सुबह 10 बजे तक या अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है।

आदेश में कहा गया है कि जरूरी वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर सभी पर वायरस रोकथाम के लिए प्रतिबंध लागू हैं। करावल नगर एसडीएम ने 31 दिसंबर को सोनिया विहार पुश्ता 4 1/2 शनि बाजार ब्लॉक-ई, और जौहरीपुर शनि बाजार रोड को एक जनवरी की शाम से कुछ समय के लिए बंद करने का आदेश दिया था। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बेहताशा बढ़ रहे हैं। बुधवार को 10,665 नए मामले सामने आए थे तथा संक्रमण दर 11.88 फीसदी रही थी। इस दौरान आठ लोगों की मौत भी हुई थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News