तेलंगाना में सड़क हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर, 2 DSP ने गंवाई जान; CM चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और नेता प्रतिपक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने सड़क दुर्घटना में मारे गए दो पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की मौत पर शनिवार को शोक व्यक्त किया।
बता दें कि तेलंगाना में यद्राद्री जिले के चौतुप्पल मंडल में शनिवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) की मौत हो गई, जबकि पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गए।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुफिया और सुरक्षा शाखा में कार्यरत दो डीएसपी चक्रधर राव और संथा राव की यदाद्री जिले के चौतुप्पल मंडल के बैठापुरम गांव में हुई एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है तथा मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।''
युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने दोनों पुलिस अधिकारियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें...
- महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहिन योजना’ में बड़ा फर्जीवाड़ा! 14,298 पुरुषों ने उठाया महिलाओं के लिए बनी स्कीम का फायदा
महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘लाडकी बहिन योजना’ में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। हालिया समीक्षा में खुलासा हुआ कि 14,298 पुरुषों ने फर्जी पहचान के जरिए इस योजना का लाभ लिया और राज्य सरकार को लगभग 21.44 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया।