जापान के साथ CM भगवंत मान ने पक्की की 500 करोड़ की डील, जानिए कौन सा किया ऐतिहासिक समझौता
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 03:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपने जापान दौरे के तीसरे दिन राज्य के लिए एक बड़ा निवेश समझौता कराने में सफल रहे। जापान की प्रसिद्ध स्टील कंपनी Aichi Steel Corporation ने पंजाब की वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने का फैसला किया है। इस सहयोग के तहत पंजाब में करीब 500 करोड़ रुपये का नया निवेश किया जाएगा। दोनों कंपनियों ने इस समझौते पर सीएम मान की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए।
पंजाब के लिए ऐतिहासिक दिन: सीएम मान
मुख्यमंत्री मान ने इस समझौते को पंजाब के औद्योगिक भविष्य के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि Aichi Steel, जो टोयोटा की स्टील यूनिट के रूप में जानी जाती है, पहले से ही वर्धमान में 24.9% हिस्सेदारी रखती है। अब कंपनी पंजाब में अपने विस्तार को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है। मान ने कहा कि यह साझेदारी न केवल पंजाब की अर्थव्यवस्था को गति देगी, बल्कि भारत और जापान के औद्योगिक संबंधों को भी नई दिशा देगी।
यह भी पढ़ें - जोखिम में है निजी जानकारी... सिर्फ फोन नंबर डालते ही ये वेबसाइट बता रही नाम-पता-लोकेशन सब कुछ
'नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत'
सीएम मान के अनुसार, जापानी कंपनी पंजाब में भविष्य की फैक्ट्री प्रणालियों पर अध्ययन करेगी और लगभग 500 करोड़ रुपये के संभावित निवेश को अंतिम रूप देगी। Aichi की उन्नत तकनीक और वर्धमान की विशेषज्ञता मिलकर पंजाब में नई औद्योगिक संभावनाओं का मार्ग खोलेगी।

जापानी कंपनियों को मिला पंजाब का निमंत्रण
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने जापान के वर्तमान निवेशकों को भी पंजाब में विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही मान ने 13–15 मार्च 2026 को मोहाली में होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया।
नए रोज़गार और बेहतर माहौल पर जोर
मान ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य युवाओं के लिए नए रोज़गार अवसर तैयार करना और निवेशकों को एक सुरक्षित, भरोसेमंद और आसान कारोबारी माहौल देना है। उन्होंने बताया कि कई बड़ी जापानी कंपनियाँ पहले से ही पंजाब में निवेश कर रही हैं, जो राज्य पर उनके बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।

BRAP रैंकिंग में पंजाब 'टॉप अचीवर'
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब ने भारत सरकार की बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) 2024 रैंकिंग में ‘टॉप अचीवर’ का स्थान हासिल किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि राज्य में उद्योगों के लिए बेहतर सुविधाएँ और नीतियाँ तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब लगातार अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और औद्योगिक क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि निवेश के नए अवसर खुल सकें।
