बिहारः नहीं थम रही हिंसा की आग, नवादा में दो समुदायों में हुई झड़प

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 11:58 AM (IST)

नवादाः बिहार में हिंसा की आग लगातार भड़क रही है। यह आग कई जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है। ताजा मामला नवादा जिले का है जहां मूर्ति तोड़ने के चलते दो समुदायों में झड़प हो गई। इस दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

जानकारी के अनुसार, दो समुदायों में हुई झड़प के दौरान कई दुकानों को फूंका गया और गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए। इस दौरान हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की। जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने एक मूर्ति को तोड़ दिया, जिसकी वजह से दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए हालांकि अब हालात नियंत्रण में हैं। 

बता दें कि रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान शुरू हुई यह हिंसा बहुत ही भयानक रूप ले चुकी है। भागलपुर से शुरू हुई इस हिंसा की चपेट में औरंगाबाद, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा और नवादा जिले आ चुके हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News