कोर्ट में आमने-सामने होंगे दो भाजपा नेता, जानिए क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 11:27 PM (IST)

नई दिल्लीः यहां की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी को पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा दायर एक आपराधिक शिकायत के मामले में मंगलवार को तलब किया। बग्गा ने स्वामी पर उनकी मानहानि करने का आरोप लगाया है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह ने यह कहते हुए आदेश पारित किया कि स्वामी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पर्याप्त आधार हैं।

शिकायत में दावा किया गया है कि पिछले सितंबर में स्वामी ने झूठा आरोप लगाया था कि भाजपा में शामिल होने से पहले बग्गा को नई दिल्ली मंदिर मार्ग पुलिस थाने द्वारा छोटे-मोटे अपराधों के लिए कई बार जेल भेजा गया जा चुका है। न्यायाधीश ने कहा कि स्वामी ने 28 सितंबर, 2021 को एक ट्वीट किया था। हालांकि बग्गा की गवाही के अनुसार, ये आरोप झूठे हैं और शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News