मोदी के फैन दो भाइयों से नहीं देखा गया किसानों का दर्द, ठंड से बचने के लिए बांटे गर्म कपड़े

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अपनी मांगें मनवाने के लिए सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों काे कड़कड़ाती ठंड सेे दो चार होना पड़ रहा है। अन्नदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। जहां उन्हे धरना  स्थल पर ही चाय, जूस, पानी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तो वहीं गर्म कपड़ों का भी इंतजाम किया जा रहा है। अमेरिका से लौटे दो जुड़वा भाईयों ने भी मदद का हाथ बढ़ाते हुए किसानों को गर्म कपड़े बांटे। 

PunjabKesari

हाल ही में अमेरिका से लौटे दोनों भाई वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन है लेकिन इसके बावजूद वह किसानों की मदद करना चाहते हैं। इन दोनों को उम्मीद है कि मोदी किसानों की बात समझेंगे अौर जल्द ही इसका समाधान निकालेंगेे। ये दोनों दिल्‍ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में डटे किसानों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े बांट रहे हैं। 

PunjabKesari

 भाइयों में से करमवीर का कहना है कि लुधियाना में पैदा हुआ हूं पर अभी अमेरिका में रहता हूं। उन्होंने कहा कि  सड़कों पर कौन रहता चाहता है? ये संघर्ष का वक्‍त है। किसानों के इस संघर्ष में हम कुछ सहयोग कर सकें, ये हमारी कोशिश है। करमवीर ने आगे कहा कि मैं मोदीजी का फैन हूं, मुझे पक्‍का यकीन है कि वो समझेंगे कि दिश किसानों के बिना तरक्‍की नहीं कर सकता।

PunjabKesari

करमवीर ने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह  हमारे पिता समान हैं पर एक दिन पता चल जाएगा। देश-विदेश में रहने वाले सभी इंडियन हैं।  सबको अपनी बात रखने का हक है. समय लगता है, संघर्ष खत्म हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News