विराट कोहली के मुरीद हुए पाकिस्तानी फैन, बोले- किंग कोहली के बिना हम टेस्ट मैच नहीं देखेंगे
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विराट कोहली ने सन्यास के कयासों को विराम देते हुए सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। उनके इस फैसले के बाद फैंस उन्हें अलग- अलग तरीकों से उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दे रहें हैं।
कोहली के अविस्मरणीय रिकॉर्ड्स की चर्चा
कोहली के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उनके टेस्ट करियर के आंकड़ों की बाढ़ आ गई है। 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन, 30 शतक, 31 अर्धशतक और शानदार रन एवरेज के साथ विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट का महानतम टेस्ट खिलाड़ी माना जा रहा है। फैंस उन्हें सराहते हुए यह कह रहे हैं कि उनका योगदान भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अमिट रहेगा।
<
King 👑 Virat Kohli retired from Test Cricket 🥹🥹
— Sajjad احمد ~`🇵🇰 🤍 (@Apka_SajJad) May 12, 2025
Can’t imagine Test cricket without you, King. Thank you for redefining passion and commitment. I won't watch any Tests after Virat Kohli leaves.🥹🙏#ViratKohli pic.twitter.com/39MHGYgkQG
>
पाकिस्तानी फैंस बोले-
कोहली के संन्यास पर पाकिस्तान के फैंस भी पीछे नहीं हैं। एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने "किंग विराट कोहली" के बिना टेस्ट क्रिकेट को अधूरा बताया। उन्होंने कहा कि अब वह टेस्ट मैच नहीं देखेंगे क्योंकि कोहली के बिना क्रिकेट की कल्पना करना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर कोहली के फैंस ने उनका करियर याद करते हुए उनके योगदान को हमेशा सम्मान देने का वादा किया।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की ट्रेंडिंग
विराट कोहली के संन्यास की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग उनके उत्कृष्ट टेस्ट करियर और उनके क्रिकेट की दुनिया में दी गई योगदान पर दिल से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली, संघर्ष और मैदान पर उनके जुनून को लेकर फैन्स ने भावुक पोस्ट किए हैं।