भारत में लॉन्च हुई TVS Apache RTR 310, कीमत सहित जानें बाइक की खासियत

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 10:01 AM (IST)

ऑटो डेस्क. TVS Motor Company ने अपनी बाइक Apache RTR 310 को भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इस बाइक की कीमत 2.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। Apache RTR 310 में वही इंजन दिया गया है, जो Apache RR 310 में मिलता है। यह बाइक Apache RR 310 के मुकाबले तकरीबन 29,000 रुपये तक सस्ती है। 


डिजाइन 

PunjabKesari
Apache RTR 310 में डायनामिक ट्विन एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल के साथ आक्रामक स्टाइल है। इसमें स्प्लिट एलईडी टेललाइट के साथ डायनामिक रियर एलईडी ब्रेक लाइटिंग भी दी गई हैं। मोटरसाइकिल में श्राउड के साथ एक शार्प स्टाइल वाला फ्यूल टैंक, एक टू-पीस सीट और एक उठा हुआ टेल सेक्शन मिलता है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस बाइक में 312.12 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 35 बीएचपी की पावर और 28.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.81 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। 


फीचर्स

PunjabKesari
Apache RTR 310 में क्रूज कंट्रोल, 5 राइड मोड, ट्विन एलईडी हेडलैंप, 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल सीट और रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (आरटी-डीएससी) दिए गए हैं। ये बाइक कॉर्नरिंग एबीएस के साथ-साथ स्विचेबल स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल के साथ भी आएगी। Apache RTR 310 में फ्रंट व्हील लिफ्ट ऑफ कंट्रोल भी मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News