दुनिया की सबसे ताकतवर बाइक Triumph Rocket 3 Storm नए अंदाज़ में हुई लॉन्च, जानें भारत में कितनी होगी कीमत
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 03:49 PM (IST)

National Desk : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने अपनी पॉपुलर Rocket 3 Storm सीरीज के 2026 मॉडल ईयर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में R और GT वेरिएंट्स शामिल हैं, जिन्हें नए ड्यूल-टोन कलर्स और रिफ्रेश्ड लुक के साथ पेश किया गया है। भारत में इनकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: लगभग ₹22.5 लाख (R वेरिएंट) और ₹23 लाख (GT वेरिएंट) हो सकती है।
दमदार लुक
2026 Triumph Rocket 3 Storm में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 2,458cc का इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 7,000 rpm पर 180 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 225 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे दुनिया की सबसे ताकतवर प्रोडक्शन बाइक बनाता है।
R वेरिएंट में नए ड्यूल-टोन ऑप्शन्स
Rocket 3 Storm R को सैटिन बाजा ऑरेंज-मैट सैफायर ब्लैक और सिल्वर कोचलाइन के साथ पेश किया गया है, जो इसे स्पोर्टी अपील देता है। इसके अतिरिक्त, कार्निवल रेड, सैटिन पैसिफिक ब्लू और ग्रेनाइट जैसे अन्य कलर ऑप्शन्स को भी सैफायर ब्लैक के साथ कॉम्बिन किया गया है।
GT वेरिएंट: टूरिंग के लिए परफेक्ट
GT वेरिएंट को खासतौर पर टूरिंग पसंद करने वाले राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें सैटिन ग्रेनाइट और मैट सैफायर ब्लैक कलर स्कीम दी गई है, जिसे कोरोसी रेड कोचलाइन के साथ फिनिश किया गया है। बाइक के फ्लाईस्क्रीन, मडगार्ड, हेडलाइट बाउल, रेडिएटर काउल और साइड पैनल्स को भी सैफायर ब्लैक में फिनिश किया गया है, जिससे इसका प्रीमियम लुक और निखरता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी में कोई कमी नहीं
बाइक में फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल को सपोर्ट करता है। राइड डेटा एनालिटिक्स, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमें शामिल हैं। चार राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट और कस्टम—इसके राइडिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। GT वेरिएंट में हीटेड ग्रिप्स और आरामदायक एर्गोनॉमिक्स इसे लंबी दूरी के सफर के लिए उपयुक्त बनाते हैं।
ब्रेकिंग और व्हील्स
Rocket 3 Storm में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डुअल 320mm डिस्क और रियर में 300mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर के कास्ट एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
जल्द आएगी भारत में
ट्रायम्फ ने पुष्टि की है कि 2026 Rocket 3 Storm सीरीज को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ यह बाइक पावर और लग्जरी के शौकीनों के लिए एक ड्रीम मशीन साबित हो सकती है।