टी.वी. सीरियल से फैलता अंधविश्वास, पढ़ाई में तेज होने के लिए छात्रा ने खुद को लगाई आग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 11:23 AM (IST)

वाराणसी: टी.वी. की दुनिया आज के आधुनिक समाज में भी अंधविश्वास का जहर घोल रही है। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के भदोही में देखने को मिला, जहां कक्षा 3 की 9 वर्षीय एक छात्रा ने खुद को कैरोसीन डालकर आग लगा ली। उसे जुलसी अवस्था में अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 

सीरियल में बच्चा करता है तंत्र-मंत्र
अस्पताल में छात्रा का कहना है कि उसे पढ़ाई में तेज बनना है। उसने ‘लाल इश्क’ टी.वी. सीरियल में देखा है कि खुद को आग लगा कर पढ़ाई में तेज बना जा सकता है। सीरियल में एक बच्चा तंत्र-मंत्र करता है और उसके बाद वो खुद को आग लगा लेता है। बच्चा आग लगाने के बाद बच जाता है और फिर पढऩे में तेज हो जाता है। 

पढ़ाई में तेज बनने के लिए उसने खुद को आग लगाई
वहीं मनोचिकित्सक एम.के.सिंह कहते हैं कि समाज में मोबाइल और टी.वी. बच्चों पर खासा असर डाल रहे हैं। बच्चे जो टी.वी. और मोबाइल में देखते हैं, उसे सच मान लेते हैं और वही दोहराने लगते हैं। इसमें अभिभावकों को विशेष ध्यान देना पड़ता है क्योंकि आज के समय में अभिभावक बच्चों को खुद मोबाइल थमा देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News