टीवी के ''श्रीराम'' ने भी ली कोरोना वैक्सीन, वीडियो शेयर कर कही यह बात

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: रामानंद सागर के टीवी सीरियरल रामायण के श्रीराम (अरुण गोविल) ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। अभिनेता अरुण गोविल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। शेयर वीडियो में अरुण गोविल कह रहे हैं कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए सावधानी बरतें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं वे टीका जरूर लगवाएं।

 

वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, डॉ हर्षवर्धन समेत उन तमाम बड़े नेताओं की भी झलक दिखाई गई है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन ली है। बता दें कि 1 मार्च से देश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ है। दूसरे चरण में 60 साल या उनसे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। वहीं 45 साल तक उन लोगों को टीका लगेगा जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News