तुषार मेहता होंगे भारत के अगले सॉलिसिटर जनरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील तुषार मेहता भारत के नए सॉलिसिटर जनरल होंगे। तुषार मेहता अभी एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत के सॉलिसिटर जनरल के लिए तुषार मेहता के नाम पर मुहर लगाई थी। 20 अक्टूबर 2017 से सॉलिसिटर जनरल का पद खाली था। यह पद रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से खाली था। उन्होंने पिछले साल इस पद से इस्तीफा दिया था। सॉलिसिटर जनरल सरकारी लॉ ऑफिसर की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है।

उल्लेखनीय है कि मेहता गुजरात से आते हैं। केंद्र में मोदी सरकार के आते ही 2014 से भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर हैं। पिछले दिनों अमित शाह के बेटे जय शाह पर एक निजी वेबसाइट ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके बाद जय शाह ने वेबसाइट के पत्रकारों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर दिया था। तुषार मेहता जय शाह की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News