तुषार मेहता होंगे भारत के अगले सॉलिसिटर जनरल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील तुषार मेहता भारत के नए सॉलिसिटर जनरल होंगे। तुषार मेहता अभी एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने भारत के सॉलिसिटर जनरल के लिए तुषार मेहता के नाम पर मुहर लगाई थी। 20 अक्टूबर 2017 से सॉलिसिटर जनरल का पद खाली था। यह पद रंजीत कुमार के इस्तीफे के बाद से खाली था। उन्होंने पिछले साल इस पद से इस्तीफा दिया था। सॉलिसिटर जनरल सरकारी लॉ ऑफिसर की दूसरी सबसे बड़ी रैंक है।
Additional Solicitor General Tushar Mehta has been appointed Solicitor General of India by Central Government. The post was vacant since October 20, 2017 after the resignation of Ranjit Kumar. pic.twitter.com/Wet3IZT2Gc
— ANI (@ANI) October 10, 2018
उल्लेखनीय है कि मेहता गुजरात से आते हैं। केंद्र में मोदी सरकार के आते ही 2014 से भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर हैं। पिछले दिनों अमित शाह के बेटे जय शाह पर एक निजी वेबसाइट ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसके बाद जय शाह ने वेबसाइट के पत्रकारों पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा कर दिया था। तुषार मेहता जय शाह की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं।