साम्बा के राजिन्द्रपुरा में 3 करोड़ रूपए की लागत से टयूबवेल का काम शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 07:00 PM (IST)

साम्बा : पंचायत राजिंदरपुरा (बगूना) में विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए मंगलवार को स्थानीय सरपंच बृजपाल सिंह गोगी ने ट्यूबबेल का काम शुरू करवाया। सरपंच ने पंचायत सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर नारियल फोड़ा व इस पेयजल ट्यूबबेल की खुदाई का काम शुरू करवाया।
इस मौके पर सरपंच बृजपाल सिंह ने कहा कि कंडी क्षेत्र होने के कारण उनकी पंचायत के लोगों को गर्मियों में पीने के पानी की भारी किल्लतों से जूझना पड़ता है। कई-कई दिनों तक लोगों के घरों में पानी नहीं आता। लेकिन अब इस टयूबबेल के निर्माण से लोगों को जल्द ही पीने के पानी की परेशानी से निजात मिलेगी। वहीं उन्होंने बताया कि कार्य पर 3 करोड़ की लागत आएगी।
इस मौके पर नायब सरपंच बाबा राम, पंच सुरिंदर सिंह, योगेश्वर सिंह गोल्डी, अंजू ड़बगोत्रा, विजय कुमारी, दविंद्र कुमार, सरदारी लाल, मास्टर जोगिंदर सिंह, संसार चंद, राम चंद, बशीर अहमद, देव राज, जागीरी लाल, ताराचंद, गामा, सुदर्शन सिंह, सतीश कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
‘’