वैद्य पहचान पत्र न होने पर टीटीई को यात्रियों ने चलती ट्रेन से फेंका

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 07:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक टिकट चेकर (टीटीई) पर छह यात्रियों ने हमला कर दिया और उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। टीटीई ने यात्रियों से यात्रा के दौरान पहचान पत्र दिखाने को कहा। लेकिन यात्रा कर रहे यात्रियों के पास वैलिड आईडी ने होने पर टीटीई ने जुर्माना भरने को कहा गया था।

पुलिस ने बताया कि टीटीई को कुछ चोटें आई हैं। क्योंकि ट्रेन गुरुवार को वेल्लोर में पास के कटपड़ी में धीमी गति से चल रही थी। जिस कारण टीटीई को अधिक चोट नहीं लगी है। वहीं टीटीई ने कटपड़ी रेल पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई और पड़ोसी आंध्र प्रदेश में अपने समकक्षों को सूचित किया।

पुलिस के मुताबिक छह हमलावरों में से एक को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह ओड़िशा का रहने वाला है। वहीं पांच अन्य हमलावार मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि इन लोगों की तलाश जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News