भारत की G20 अध्यक्षता पर बोले मैक्रों - ''शांतिपूर्ण दुनिया बनाने के लिए दोस्त PM मोदी पर पूरा भरोसा''
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 03:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के जी20 की अध्यक्षता संभालने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और विश्वास जताया कि भारतीय प्रधानमंत्री दोनों देशों को शांति और स्थायी दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे। मैक्रों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ‘‘एक पृथ्वी। एक परिवार। एक भविष्य। भारत ने जी20इंडिया की अध्यक्षता संभाली है। मैं अपने मित्र नरेंद्रमोदी पर भरोसा करता हूं कि वे हमें शांति और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे।’’
बता दें कि भारत ने 1 दिसंबर गुरुवार को औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की। इससे पहले फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा था कि भारत को चालक की सीट पर देखकर फ्रांस खुश है और उन्होंने जी20 में भारत की अध्यक्षता के लिए पूर्ण समर्थन की पेशकश की है। उन्होंने 1 दिसंबर को एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज, भारत ने एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता और दिसंबर के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता संभाली है।
उन्होंने कहा कि जैसा कि हम अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करने के लिए दुनिया को एकजुट रखने का प्रयास करते हैं, हम भारत को ड्राइवर की सीट पर देखकर खुश हैं। भारत फ्रांस के पूर्ण समर्थन पर भरोसा कर सकता है’’। इससे पहले, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह भारत के जी20 राष्ट्रपति पद के दौरान ‘अपने मित्र’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक थे। बाइडेन ने कहा कि जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका और भारत हाथ मिलाएंगे।