भारतीयों के लिए लाभदायक होगी ट्रंप की नई इमिग्रेशन पॉलिसी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 12:39 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक मैरिट पर आधारित नई इमिग्रेशन पॉलिसी का प्रस्ताव पेश किया है जो भारत के उच्च कौशल वाले भारतीय पेशेवरों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि इस कठोर आव्रजन योजना के तहत भारतीय पेशेवर अपने परिवार को स्पॉन्सर नहीं कर पाएंगे।  

हालांकि इस आव्रजन प्रणाली के कारण वे अपने परिवार को वहां नहीं ले जा पाएंगे। ट्रंप का कहना है कि यह योजना राष्ट्रीय हितों के अनुकूल है। ट्रंप ने रविवार को कांग्रेस में इस प्रस्ताव को भेजा। हालांकि इसमें भारतीय व्यवसायियों द्वारा सबसे मांगे जाने वाले एच-1बी वीजा का कोई जिक्र नहीं है। ट्रंप के इस मांग की सूची में देश की ग्रीन-कार्ड में आमूल-चूल परिवर्तन करना, अकेले देश में प्रवेश करने वाले नाबालिगों पर रोक लगाने और दक्षिणी सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण करना शामिल है।अपने पत्र में ट्रंप ने कांग्रेस से कहा कि प्राथमिकताएं सभी आव्रजन नीतियों के आमूल-चूल समीक्षा की है। उन्होंने यह भी तय करने को कहा है कि अमरीका के आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किन-किन कानूनों में बदलाव की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News