टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमने उनकी पोल खोल दी, इसलिए अब वो...

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके बाद, उन्होंने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों पर एक और बयान दिया। ट्रंप का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत जल्द ही अमेरिकी उत्पादों पर अपने टैरिफ में कमी करेगा। उन्होंने इस आशा को भी जताया कि भारत अपने टैरिफ को कम करने पर सहमत हो जाएगा, लेकिन 2 अप्रैल से हम भारत से वही टैरिफ वसूल करेंगे, जो भारत अमेरिकी सामानों पर वसूल करता है।

PunjabKesari

ट्रंप ने पहले भी कहा था कि अमेरिका उन देशों से समान टैरिफ चार्ज करेगा, जो अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैरिफ वसूल करते हैं। उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि भारत के साथ व्यापारिक संबंधों में बदलाव हो सकता है। ट्रंप ने कहा, "भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूल करता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते हैं। लेकिन अब वे इसमें कमी करने के लिए सहमत हो गए हैं, क्योंकि अब कोई उनकी पोल खोल रहा है।"

इसके अलावा, ट्रंप ने भारत को ‘टैरिफ किंग’ भी कहा था। व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत में सामान बेचने की चुनौतियों का जिक्र किया था। उन्होंने भारत के साथ व्यापार घाटे के बारे में भी बताया और कहा कि भारत के साथ 100 बिलियन डॉलर का व्यापार घाटा है। ट्रंप ने इस असंतुलन को ठीक करने के लिए बातचीत करने की बात भी की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News