राजस्थान: बारां जिले में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से पलटी रोडवेज बस, 24 यात्री गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जिले के शाहाबाद इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजस्थान रोडवेज की एक बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में करीब 24 यात्री घायल हो गए। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शाहाबाद से बारां जा रही थी बस
यह हादसा शाहाबाद के जिओ पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज की यह बस शाहाबाद से बारां की ओर जा रही थी और इसमें करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। जैसे ही बस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
टक्कर के बाद बस सीधे सड़क पर पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर
घायलों को शाहाबाद अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहां से 6 यात्रियों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है।
पुलिस जांच में जुटी, बस हटाई गई
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया और रास्ता सामान्य किया गया। बारां पुलिस ट्रक चालक की पहचान और लापरवाही की वजह तलाश रही है।