विवादों में घिरी Music Industry, इस नामी गायक के खिलाफ रेप केस! शादीशुदा होने के बावजूद भी बार-बार बनाए संबंध, और अब...
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 11:47 AM (IST)
नेशनल डेस्क। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री एक बार फिर बड़े विवादों में घिर गई है। मशहूर पंजाबी लोक गायक हसन मानक के खिलाफ चल रही धोखाधड़ी के मामले की जांच ने अब एक गंभीर मोड़ ले लिया है। कपूरथला पुलिस ने इस मामले में अब बलात्कार (Rape) का आरोप जोड़ दिया है जिससे गायक की कानूनी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

एनआरआई महिला की शिकायत पर कार्रवाई
यह पूरा मामला एक एनआरआई (NRI) महिला की शिकायत पर आधारित है। पुलिस ने हसन मानक को पहले दर्ज किए गए धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में 13 नवंबर को गिरफ्तार किया था। गायक पर आरोप है कि उन्होंने इस महिला से लाखों रुपये की मोटी रकम वसूली थी।
यह भी पढ़ें: लो और खालो पूड़ियां! शादी में हलवाई की शर्मनाक हरकत, पैरों से पूड़ी का आटा गूंथता धड़ल्ले से हो रहा वायरल
महिला का बयान और गंभीर आरोप
धोखाधड़ी मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला का बयान लिया जिसमें उसने बलात्कार का जिक्र किया। महिला ने अपने बयान में कहा कि हसन मानक ने पहले एक बड़ी सेलिब्रिटी होने का दावा करके उसका भरोसा हासिल किया और फिर इस भरोसे का गलत फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया।

एनआरआई महिला का आरोप है कि मानक एक मशहूर गायक और हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी होने का दावा करता है। शादीशुदा होने के बावजूद उसने महिला के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने इस बयान को अत्यंत गंभीर मानते हुए मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) सहित अन्य गंभीर आरोप जोड़ने का फैसला किया है।

कौन हैं हसन मानक?
हसन मानक पंजाबी संगीत उद्योग में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। हसन मानक पंजाबी लोक संगीत के दिग्गज गायक और 'कलियों के बादशाह' कहे जाने वाले कुलदीप मानक की बेटी के बेटे हैं। वह अपने नाना की गायकी की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा करते हैं और उनकी गायन शैली में कुलदीप मानक की एक विशेष छाप दिखाई देती है।
फिलहाल पुलिस अब इन आरोपों के तहत मामले की गहन जांच कर रही है।
