बेखौफ होकर करें ट्रेन में सफर! रेलवे ने उठाया यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब ट्रेन में सफर करना पहले से ज़्यादा सुरक्षित होगा, क्योंकि रेलवे ने एक खास योजना तैयार की है. इस योजना के तहत, ट्रेन के दरवाज़ों पर लटककर अपराध करने वालों और कोच में घुसने वाले हर यात्री पर कड़ी नज़र रखी जाएगी। इतना ही नहीं, ट्रेन का लोकोमोटिव (इंजन) भी ट्रैक के आसपास होने वाली सभी गतिविधियों पर नज़र रखेगा।

सभी डिब्बों और इंजनों में लगेंगे CCTV कैमरे
रेल मंत्रालय ने देश के सभी 74,000 डिब्बों और 15,000 इंजनों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नज़र रखना और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देना है। ये कैमरे इतने आधुनिक होंगे कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन में भी और कम रोशनी में भी साफ तस्वीरें रिकॉर्ड कर सकेंगे।

उत्तर रेलवे में कुछ डिब्बों और इंजनों में पहले ही CCTV कैमरों का ट्रायल किया जा चुका है, जो सफल रहा। इसी सफलता के आधार पर रेल मंत्रालय ने सभी डिब्बों और इंजनों में कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी है।

कैमरे कैसे लगेंगे?
हर कोच में चार डोम कैमरे: हर रेलवे डिब्बे में चार डोम-प्रकार के CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक डिब्बे के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दो-दो कैमरे होंगे, ताकि सभी चार दरवाज़ों पर नज़र रखी जा सके। प्रत्येक इंजन में छह कैमरे: वहीं, प्रत्येक इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से एक कैमरा सामने, एक पीछे, एक बाईं ओर और एक दाईं ओर होगा, जो बाहर की निगरानी करेंगे. इसके अलावा, इंजन के अंदर सामने और पीछे एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे।

गोपनीयता और गुणवत्ता का भी रखा जाएगा ध्यान
ये सभी कैमरे स्टैंडर्डाइजेशन टेस्टिंग एंड क्वालिटी सर्टिफिकेशन द्वारा प्रमाणित होंगे, ताकि उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कैमरे केवल डिब्बों के दरवाज़ों के पास सामान्य क्षेत्रों में ही लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों की गोपनीयता बनी रहेगी और साथ ही असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा सकेगी। इन कैमरों से रेलवे कर्मचारियों को बदमाशों और गलत गतिविधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कैमरे उच्च गुणवत्ता वाले हों और तेज़ गति वाली ट्रेनों में भी साफ फुटेज दे सकें। इसके साथ ही, रेलवे इंडिया-एआई मिशन के साथ मिलकर इन कैमरों से मिलने वाले डेटा पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करने की संभावनाएँ तलाश रहा है. इससे सुरक्षा और निगरानी को और भी बेहतर किया जा सकेगा।

उत्तर रेलवे में पहले से लगे हैं कैमरे
उत्तर रेलवे में अब तक 6,139 डिब्बों में CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। इनमें 3,853 एलएचबी (LHB) डिब्बे, 1,436 आईसीएफ (ICF) डिब्बे और 850 ईएमयू/मेमू/डेमू डिब्बे शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News