रेलवे का बड़ा ऐलान: 74000 कोचों में लगेंगे हाई-टेक CCTV कैमरे, 15000 लोकोमोटिव होंगे रिनोवेट, यात्रियों की सुरक्षा में होगा इजाफा

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है। रेलवे ने देशभर में चलने वाली ट्रेनों के 74,000 से अधिक यात्री डिब्बों और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना शुरू की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक डिब्बे में चार कैमरे और प्रत्येक लोकोमोटिव में छह कैमरे लगाए जाएंगे। यात्री डिब्बों में दो कैमरे प्रवेश द्वारों और साझा क्षेत्रों में लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।

हाई-टेक कैमरों से बढ़ेगी निगरानी क्षमता
इन कैमरों की खासियत यह है कि ये कम रोशनी में भी उच्च गुणवत्ता की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं। इसके अलावा, ये कैमरे तेज गति से चलती ट्रेनों में भी स्पष्ट और स्थिर फुटेज प्रदान कर सकते हैं। इससे ट्रेनों में सुरक्षा मानकों को एक नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। रेलवे का यह कदम हाल के वर्षों में ट्रेनों के भीतर बढ़ती आपराधिक घटनाओं, विशेषकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के मद्देनज़र एक प्रभावी निगरानी तंत्र तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, यह पूरी परियोजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी, जिससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि अपराधों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी।

पानीपत में ट्रेन के अंदर महिला से गैंगरेप
कुछ दिन पहले ही पानीपत में एक महिला के साथ ट्रेन के अंदर गैंगरेप की घटना हुई थी। महिला ने बताया था कि वह रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। इसी बीच एक व्यक्ति आया और उसने दावा किया कि उसे महिला के पति ने भेजा है। आरोपी महिला को एक खाली कोच में ले गया। यहां उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद दो और व्यक्ति आए और उन्होंने भी महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। महिला रेलवे ट्रैक पर गिरी हुई थी और एक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। इस हादसे में उसने अपना एक पैर भी गंवा दिया था। इस घटना के बाद कोच में कैमरे लगाने का फैसला में निश्चित रूप से सुरक्षा में सुधार लाएगा।

2026 तक हर स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का उद्देश्य

यात्रियों की सुरक्षा, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारतीय रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि अक्टूबर 2026 तक देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल 2025 में संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि रेलवे महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा, "देशभर में रेलवे स्टेशनों पर कैमरे लगाने का कार्य जारी है, और अगले डेढ़ साल में सभी स्टेशनों को सीसीटीवी नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है।"

हर स्तर पर निगरानी के लिए बने वार रूम
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि रेलवे ने सुरक्षा को लेकर हर डिवीजन, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर 'वार रूम' स्थापित किए हैं। ये वार रूम नियमित रूप से स्टेशनों की निगरानी करते हैं और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हैं।यह कदम हाल के वर्षों में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर हुई अपराध की घटनाओं को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है। सीसीटीवी निगरानी से न केवल अपराधियों की पहचान और पकड़े जाने में मदद मिलेगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित माहौल भी उपलब्ध कराया जा सकेगा। रेलवे मंत्रालय का यह प्रयास डिजिटल निगरानी और आधुनिक तकनीक के सहारे सुरक्षा मानकों को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News