जम्मू: राहत पैकेज की मांग कर रहे परिवहन कंपनियों के मालिकों ने की भूख हड़ताल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:21 PM (IST)

जम्मू : लॉकडाउन के कारण उपजे संकट से उबरने के लिए राहत पैकेज समेत अन्य कई प्रकार की मांग के समर्थन में दर्जनों निजी परिवहन कंपनियों के मालिक मंगलवार को यहां भूख हड़ताल पर चले गए। प्रदर्शन करते परिवहन कंपनियों के मालिकों ने संघ शासित प्रदेश के प्रशासन को दो दिन की मोहलत दी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो जम्मू कश्मीर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर रहे ट्रकों और टैंकरों को रोक दिया जाएगा। अखिल जम्मू कश्मीर परिवहन कल्याण संघ (एजेकेटीडब्ल्यूए) के बैनर तले प्रदर्शनकारी यहां प्रेस क्लब के पास एकत्रित हुए और बाद में तवी पुल के पास भूख हड़ताल पर बैठ गए।

PunjabKesari

एजेकेटीडब्ल्यूए के अध्यक्ष टी एस वजीर ने संवददाताओं से कहा, 'ढुलमुल रवैये के कारण हमें सड़क पर आना पड़ा। सरकार हमारी चिंताओं और मुद्दों पर ध्यान देने में विफल रही है।' उन्होंने कहा कि वे प्रशासन की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने का दो दिन तक इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा,'सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो हम आवश्यक सेवाओं की पूर्ती कराने वाले ट्रकों और टैंकरों को रोक देंगे और उन्हें मुख्य सड़क पर खड़ा कर देंगे।' उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

वजीर ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले परिवहन कंपनियों के मालिकों की समस्या के बारे में राज्यपाल जी सी मुर्मू को पत्र लिखा था लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News