गाजियाबाद में जमानत पर बाहर आए किन्नर की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जिले में हत्या के मामले में चार दिन पहले जमानत पर छूटे एक किन्नर की मोदीनगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) सुरेंद्र तिवारी के अनुसार, मोदीनगर इलाके में सीकरी गांव के मार्ग पर एहसान नामक 40 वर्षीय किन्नर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय वह विश्वकर्मा कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि एहसान इसी साल एक मार्च को हुई अल्लाहबख्श नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था और वह चार दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। तिवारी ने कहा, ‘‘घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News